उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में आज 6 मई को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 49–संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचन लड़ने वाले 15 अभ्यर्थियों के चुनाव चिन्ह भारत निर्वाचन आयोग के गाइड लाइन के अनुसार आवंटित किए गए है। जिसमे मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्यीय राजनीतिक दलों में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नरेश चन्द्र उत्तम चुनाव चिन्ह–साइकिल,

भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी निरंजन ज्योति चुनाव चिन्ह–कमल, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी मनीष सिंह सचान चुनाव चिन्ह –हाथी है। पंजीकृत राजनीतिक दल (मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्यीय राजनीतिक दलों के अलावा– परिवर्तन समाज पार्टी के प्रत्याशी कमलेश कुमार सिंह चुनाव चिन्ह–ऑटो रिक्शा,

अखिल भारतीय परिवार पार्टी के प्रत्याशी नीरज कुमार चुनाव चिन्ह–केतली, विकास इंसाफ पार्टी के प्रत्याशी नीरज लोधी चुनाव चिन्ह–गन्ना किसान, पीपल्स पार्टी ऑफ इण्डिया (डेमोक्रेटिक) के प्रत्याशी राजबहादुर चुनाव चिन्ह–फलों से युक्त टोकरी, सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी के प्रत्याशी राजेश कुमार पटेल चुनाव चिन्ह–कटहल,

राष्ट्र उदय पार्टी के प्रत्याशी रामकिशोर चुनाव चिन्ह–ट्रक, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के प्रत्याशी रामबिहारी चुनाव चिन्ह–बांसुरी, विश्व कल्याण राष्ट्रीय मानव समाज पार्टी के प्रत्याशी जयचंद्र कुमार चुनाव चिन्ह–स्पैनर, निर्दलीय के प्रत्याशी कुलदीप कुशवाहा चुनाव चिन्ह–कैमरा,

निर्दलीय के प्रत्याशी जितेन्द्र कुमार मौर्या चुनाव चिन्ह–प्रेस, निर्दलीय के प्रत्याशी पंकज अवस्थी चुनाव चिन्ह–सेब, निर्दलीय के प्रत्याशी बीरेंद्र सिंह चुनाव चिन्ह–हेलमेट आवंटित किए गए है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share