उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के शाह कस्बे में बेटी के घर आई महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मृतिका के शव को कब्जे में लेकर घटना की जाँच पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार किशनपुर थाना क्षेत्र के नरैनी गांव निवासी स्वर्गीय महेंद्र कुमार की 37 वर्षीय पत्नी रेनू देवी गाजीपुर थाना क्षेत्र के शाह कस्बे में अपनी बेटी घर आई हुई थी। तभी उसकी संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मृतिका के शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल कर रही है। वहीं पोस्टमार्टम हाउस पहुंची मृतिका की नंद अनु सविता ने बताया तीन दिन पूर्व भाभी बेटी के ससुराल गई थी। जहां उनकी अचानक मौत हो गई है उनके पांच बच्चे हैं जिनका रो-रो कर बुरा हाल है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

