उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को सकुशल निष्पक्ष पारदर्शिता के साथ संपन्न कराते के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी सी. इंदुमती ने विज्ञान भवन में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार ईवीएम मशीनों के चल रहे कमीशनिंग कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ईवीएम मशीनों के कमीशनिंग प्रक्रिया को देखा और भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कमीशनिंग के लिये नियुक्त बेल इंजीनियारो से तकनीकी जांच व ईवीएम मशीनों में 49-संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशियों के आवंटित चुनाव चिन्ह को सेट/अपलोड की प्रक्रिया को जाना। जिलाधिकारी ने कहा कि ईवीएम के मशीनों की कमीशनिंग के कार्य पर सभी विधानसभाओ के सहायक रिटर्निंग अधिकारी शतत निगरानी बनाये रखते हुए कमीशनिंग का कार्य पूर्ण कराये। उन्होंने कहा कि कमीशनिंग कार्य के लगे कर्मचारियों में महिला/पुरूष मोबाइल टॉयलेट, वाटर टैंकरों को टेंट में लगाने के निर्देश सम्बधितों को दिये। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) डॉ अविनाश त्रिपाठी, सभी विधानसभाओ के रिटर्निंग ऑफिसर, उप कृषि निदेशक/नोडल ईवीएम जिला सूचना अधिकारी सहित सम्बंधित उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share