उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र के बाला का पुरवा गाँव के समीप नेशनल हाइवे 2 पर बिगड़े ट्रैक्टर को सही करते समय अज्ञात वाहन तीन लोगो को टक्कर मारते हुए निकल गया। जिसमे दो युवकों की मौत हो गई वही तीसरा घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस घायल को इलाज के लिए भेज मृतको के शवो को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाई कर रही है। जानकारी के अनुसार हथगांम थानां क्षेत्र के बिछहार गांव निवासी राम आसरे रैदास का 40 वर्षीय पुत्र शंकर रैदास व सुल्तानपुर घोष थानां क्षेत्र के इरादतपुर धरमंगदपुर गाँव निवासी कंधई सिंह का 27 वर्षीय पुत्र रिंकू यादव और रिंकू का भाई जनेश उर्फ कज्जल तीनो कोतवाली क्षेत्र के बाला का पुरवा गाँव के समीप नेशनल हाइवे 2 पर बिगड़े ट्रैक्टर को सही कर रहे थे। तभी अज्ञात वाहन तीनो को टक्कर मारता हुआ निकल गया। जिसमे शंकर और रिंकू की मौत हो गई वही जनेश घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस घायल को इलाज के लिए भेजते हुए मृतको के शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि यह लोग ट्रैक्टर से गेंहूँ की कतराई का काम करते थे। आज असोथर थानां क्षेत्र के दादी का पुरवा गाँव से कतराई का गेंहूँ लेकर घर जा रहे थे। जब इनका ट्रैक्टर खागा कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाइवे 2 पर पहुंचा तभी ट्रैक्टर बिगड़ गया। ट्रैक्टर को तीनो सही कर रहे थे तभी हादसा हो गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

