उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के बिकौरा गाँव मे अपने मायके में रह रही 19 वर्षीय युवती ने घर के अन्दर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली वही मृतका के दादा ने पति व ससुरालीजनों पर दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करना व मारपीट के बाद घर से भगाने का आरोप लगाया है। जिसके कारण युवती ने घटना को अंजाम दिया। बिकौरा गांव निवासी मेवालाल ने अपनी पुत्री रीतू की शादी 3 मई 2022 को गाजीपुर थाना क्षेत्र के बड़ागांव मछरिया गांव निवासी फूलचन्द्र पुत्र मोनू के साथ की थी। बताते है कि शुक्रवार की शाम नीतू ने घर के अन्दर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम हाउस में मृतिका के दादा रामस्वरूप ने बताया कि शादी के बाद से ही ससुरालीजन वाशिंग मशीन व भैंस की मांग को लेकर आय दिन पुत्री को प्रताड़ित करते थे व मारते थे। रक्षाबंधन के पर्व पर वह अपने मायके आई थी तब से वह यही रह रही थी। रामस्वरूप ने बताया कि दो दिन पूर्व फोन पर पति ने उसे गाली गलौज किया था जिसके चलते आत्मग्लानी होकर उसने घटना को अंजाम दे दिया। वही पुलिस अपनी तहकीकात में जुटी है।

By