उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के कंसपुर रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से कानपुर जा रहे 26 वर्षीय युवक की ट्रेन से गिर जाने से मौत हो गई। मृतक थरियांव थाना क्षेत्र के कासिमपुर बीबीहाट गांव निवासी रामगोपाल का पुत्र बलराज जो कानपुर में काम करता था। बताते है कि देर रात वह ट्रेन से कानपुर जा रहा था तभी कंसपुर रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से गिरकर उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर मौके में पहुंची जीआरपी ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।