उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के बिदंकी तहसील क्षेत्र के खजूहा ब्लॉक के अन्तर्गत ग्राम पंचायत हाफिजपुर हरकरन मे राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत एन. एल. आर. इंडिया के द्वारा सामुदायिक बैठक का आयोजन किया गया। सामुदायिक बैठक को संबोधित करते हुए डॉ आतिफ सादिक ( जिला पर्यवेक्षक) ने पेप प्लस प्लस प्रोजेक्ट के बारे में विस्तृत जानकारी दी उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले समय में कुष्ठ रोग से बचाव की दवा (पेप प्लस प्लस) कुष्ठ रोगियों के चिन्हित निकट सम्पर्क के लोगों को खिलाई जाएगी जिससे भविष्य में नए कुष्ठ रोगियों की संख्या में कमी आयेगी। अनुसंधान सहायक पी. सी. यादव, कामेश्वर नाथ सिंह एव अर्चना सिंह ने कुष्ठ के शुरूआती लक्षण, कारण, उपचार एवं बचाव के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी! इस बैठक मे ग्राम प्रधान सहित लगभग अन्य ग्रामवासी भी उपस्थित थे! ग्राम प्रधान सत्येन्द्र कुमार, राज कुमारी (आशा संगिनी) एवं सतीश कुमार उमराव (पूर्व प्रधान) के सहयोग से बैठक का आयोजन किया गया l

By