उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की मलवा थाना क्षेत्र के एक फार्मेसी कालेज में विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया। जिसका शुभारम्भ सीएमएस डॉ राजेश कुमार श्रीवास्तव जिला अस्पताल, मार्केटिंग इंचार्ज शोभित गुप्ता एवं स्टाफ ने दीप प्रज्वलित कर किया। वही सीएमएस डॉ राजेश कुमार श्रीवास्तव ने विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि यह दिन दुनिया भर के फार्मासिस्ट को समर्पित होता है। फार्मासिस्ट फार्मास्यूटिकल प्रोडक्ट बनाते हैं। प्रोडक्ट के तरीके विकसित करते हैं और क्वालिटी कंट्रोल जैसे कार्य करते हैं। इस अवसर पर प्रिंसिपल फार्मेसी डॉ गुलज़ार आलम ने कहा कि यह दिवस मना कर हम उन सभी फार्मासिस्ट को यह संदेश देते हैं कि वह हमारे लिए कितने जरूरी है। मार्केटिंग इंचार्ज शोभित गुप्ता ने कहा कि 25 सितंबर 2009 से फार्मासिस्ट को समर्पित यह दिन उन्हें सम्मान देने तथा उन्हें उनके योगदान को उजागर करने के लिए विश्व फार्मासिस्ट दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह नई दवाओं का परीक्षण, खोजें तथा रिसर्च भी करते हैं। इसलिए इन्हें दवा विशेषज्ञ भी कहा जाता है। एडमिन रोहित सिंह ने बधाई देते हुए कहा कि अगर हम स्वस्थ हैं तो इसके लिए फार्मासिस्ट के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। मार्केटिंग इंचार्ज ने सभी का आभार जताया। इस मौके पर प्रिसिपल फार्मेसी डॉ गुलज़ार आलम, प्रिसिपल एजुकेशन जयप्रकाश सिंह , प्रिसिपल आईटीआई मनोज कुमार सिंह , प्रिंसिपल जयपुरिया स्कूल संग्राम सिंह ,एडमिन रोहित सिंह , मार्केटिंग इंचार्ज शोभित गुप्ता एवं स्टाफ के साथ फार्मेसी स्टूडेंट्स ने बढ़ चढ़ कर आयोजित कार्यक्रमों जैसे रक्तदान, पोस्टर मेकिंग, मॉडल प्रेजेंटेशन , क्विज, खेलकूद आदि में हिस्सा लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सम्पूर्ण फार्मेसी स्टाफ ने भरपूर्ण सहयोग दिया।