उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में आज अखिल भारत हिंदू महासभा जिला इकाई की एक बैठक कैंप कार्यालय आईटीआई रोड में प्रदेश महामंत्री मनोज त्रिवेदी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राजीव कुमार आशीष के दिशा निर्देश से जिला कार्यकारिणी को प्रदेश महामंत्री मनोज त्रिवेदी ने संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 28 सितंबर 2022 से महासभा का बरहद सदस्यता अभियान दुर्गा मंदिर से प्रारंभ किया जाएगा जनपद में 11000 सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। जिलाध्यक्ष राम गोपाल शुक्ला कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नए गठन तक संगठन का कार्य देखते रहेंगे अगले दो माह में नए स्तर से जिला तहसील ब्लाक स्तर की कमेटियों का गठन करके हिंदू विचारधारा तथा राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत लोगों को संगठन का पदाधिकारी बनाया जाएगा। उपरोक्त बैठक में स्वामी राम आसरे आर्य, करण सिंह पटेल शशिकांत मिश्रा, डॉ प्रमोद पांडे, श्री राम लोधी, सुनील गुप्ता शिवाकांत तिवारी मूलचंद गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे।

By