उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के जिला कारागार के समीप देर शाम ट्रक की चपेट में आ जाने से 50 वर्षीय साइकिल सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वही पुलिस ने चालक को वाहन सहित हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार शहर क्षेत्र के गडरियन पुरवा निवासी चन्द्रपाल का पुत्र रामबाबू जो चौक स्थित दूध की दुकान में काम करता था बताते है कि शनिवार की शाम वह साइकिल से नउवाबाग किसी काम से जा रहा था। जैसे ही वह जेल रोड़ जिला कारागार के समीप पहुंचा इसी बीच पीछे से तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने उसे रौंद दिया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने चालक को वाहन सहित हिरासत में ले लिया है। उधर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।