उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के पहनीछीटू गाँव में खेत जा रहे 80 वर्षीय वृद्ध करंट की चपेट में आ गया जिसे उपचार के लिये जिला अस्पताल लाया गया जहॉ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार थाने के पहनीछीटू गांव निवासी स्व० दसवा का पुत्र जगन्नाथ आज दोपहर लगभग 1 बजे अपने खेत की ओर जा रहा था। बताते है कि उसी के खेत के बगल में गांव के ही एक व्यक्ति का खेत है। जिसके चारों ओर जानवारों से बचाने के लिये कटीले तार लगे है। जिसमें करंट उतर रहा था। जैसे ही वृद्ध ने तार को छुआ तो करंट की चपेट में आ गया और मौके पर गिर पड़ा। उधर जानकारी होने पर परिजन उसे अपने वाहन से जिला अस्पताल लाये जहॉ इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पुलिस ने जिला अस्पताल मर्च्युरी पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।