उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के मलवा थाना क्षेत्र के खानपुर गाँव में शनिवार की शाम खेत जा रही देवरानी जेठानी को पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही दबंग परिजनों ने लाठी डण्डा व धारदार हथियार मारकर घायल कर दिया। जिन्हें इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल के परिजनों ने कोतवाली में सगे भाई समेत पॉच लोगों के विरूद्ध तहरीर दी है। जानकारी के अनुसार मलवा थाने के खानपुर गांव निवासी नीरज निषाद व छोटू उर्फ सोहन वर्तमान समय में जिला कारागार में बंद है। वही नीरज की 30 वर्षीय पत्नी आशा व छोटू की 26 वर्षीय पत्नी पिंकी शनिवार की शाम लगभग 5 बजे खेत जा रही थी। तभी पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही स्व०छत्रपाल के पुत्र बंटू उर्फ रवि, अरविन्द, बहन कलावती, मॉ अनारकली एवं भाभी ने खेत के समीप ही घेरकर आशा व पिंकी को लाठी डण्डा व धारदार हथियार से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

उधर जानकारी होने पर मौके में पहुंचे परिजन घायल देवरानी जेठानी को लेकर थाने पहुंचे जहॉ पुलिस ने सगे भाईयों समेत पॉच लोगों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर उपचार के लिये जिला अस्पताल भेजा दिया है। इलाज के दौरान घालय आशा ने बताया कि दो माह पूर्व उसका पति व देवर छोटू गांव में हुई घटना से जेल में है। तब से यह परिवार अक्सर उन्हें डराता धमकाता है कई बार रास्ता भी रोका पुलिस से शिकायत के बावजूद भी कोई कार्यवाई नही करने पर उनका मन बढ़ता चला गया। और कल शाम जब वह अपने देवरानी के साथ खेत जा रही थी तभी पहले से घात लगाये बैठे पूरे परिवार ने उनपर हमला कर दिया। सदर अस्पताल में भी मौजूद आशा का भाई अरविन्द ने बताया कि घटना से 20 मिनट पहले पुलिस आई थी और यह कहकर गई थी कि तुम लोग कही भी जाओ तुमको कोई कुछ नही कहेगा। उनके जाने के बाद ही दबंगो ने उन पर हमला कर दिया।

By