उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में पांचवे चरण का मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया। मतदान केन्द्रों के बाहर पुलिस व्यवस्था मुस्तैद रही। बूथों के बाहर मतदाताओं की लाईनें सुबह से ही लगी देखाई दी। वोट डालने को लेकर मतदाता उत्साहित दिखे। मतदान केन्द्र के बाहर सपा, बसपा, भाजपा के कार्यकर्ता अपने अपने बस्ते लगाकर पर्ची बनाने में लगे रहे। वही शहर के एक आदर्श मतदान केन्द्र के बाहर एक पार्टी के समर्थको के बीच विवाद के बाद मारपीट हो गई। जिले भर में कुल 1404 मतदान केंद्र और 2143 बूथ बनाये गए है। जिसमें 1325 परिषदीय स्कूल शामिल है।मतदान के लिए 14 जोन में बाटा गया और 173 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 24 नोडल अधिकारी तैनात किए गए। वही 2143 बूथ पर 8582 कर्मी मतदान प्रक्रिया में लगे रहे।110 पोलिंग पार्टी को रिजर्व में रखा गया। लोकसभा चुनाव में कुल 19 लाख 38 हजार 562 मतदाता है जिसमें 10 लाख 40 हजार 410 पुरुष और 8 लाख 98 हजार 102 महिला मतदान के साथ 50 अन्य लोग है। वही जिले के जिलाधिकारी सी. इंदूमति, पुलिस अधीक्षक , एडिशनल एसपी, एडीएम, एवं एसडीएम सहित भारी पुलिस फोर्स के साथ मतदान केंद्र में निरीक्षण करते हुए पल पल की अपने अधीनस्थ अधिकारियों जानकारी लेते रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share