उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के मलवा थानां क्षेत्र के अल्लीपुर नेशनल हाईवे 2 पर ट्रैक्टर और प्राइवेट एंबुलेंस की भिड़ंत हो गई। जिसमें एंबुलेंस चालक दो लोग घायल हो गए घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार दिल्ली के गाजीपुर निवासी शुभाश चंद का 25 वर्षीय पुत्र विकास और रवीश चंद का 35 वर्षीय पुत्र थॉमस सिंह दोनो दिल्ली से मिर्जापुर के लिए एम्बुलेन्स से शव पहुंचाने गाये थे।

मिर्जापुर से वापस जब दिल्ली के लिए लौट रहे थे तभी फतेहपुर जनपद के मलवा थानां क्षेत्र के अल्लीपुर नेशनल हाइवे 2 पर ट्रैक्टर से एम्बुलेन्स की भिड़ंत हो गई। जिससे दोनो एम्बुलेन्स चालक गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना स्थानियों ने सरकारी 108 एंबुलेंस को दिया।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेन्स ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर घायलों का इलाज कर रहे हैं।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

