उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के चाँदपुर थाने में कस्बा निवासी महेश निषाद की पत्नी अंजना देवी ने कल 22 मई को गांव वालो के साथ थाने मे आकर आरोपी दीपक पाल पुत्र चन्दीलाल पाल निवासी चांदपुर द्वारा उसके घर मे घुसकर पैर की तोड़िया उतार लेने तथा शोर मचाने पर भाग जाने का प्रार्थना पत्र दिया। वही गांव के प्रांशु देवी पत्नी राजेश निषाद के घर मे घुस कर स्नान गृह मे रखी तोड़िया उठा लेने के सम्बन्ध में भी आरोपी दीपक पाल प्रार्थना पत्र दिया गया। पुलिस ने कार्यवाई करते हुए अंजना की दो तोडिया सफेद धातु व प्रान्सु देवी की सास रजोलिया पत्नी जयराम निषाद की दो तोड़िया सफेद धातु को थाना कार्यालय में सुपुर्द किया गया। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाने में मुकदमा 73/2024 धारा 457/380/411 भा०द०वि० पंजीकृत कर। आरोपी दीपक पाल पुत्र चन्दीलाल पाल निवासी चांदपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय के लिए रवाना किया गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

