उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के बेचू का पुरवा मजरे कर्मेपुर गाँव के समीप जंगल मे युवक का शव पेड़ पर लटका मिलने की जानकारी परिजनों को हुई तो घर मे कोहराम मच गया। घटना की सूचना पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के बेचू का पुरवा मजरे कर्मेपुर गांव निवासी रामसजीवन का 32 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र गुरूवार की दोपहर घर से खाना खाकर खेत की ओर निकला था। काफी देर बीत जाने पर जब वापस नही आया तो परिजनों ने उसकी खोजबीन की लेकिन कोई सुराग नही लगा। देर रात लगभग दस बजे गांव के बाहर जंगल में महुए के पेड़ से सुरेंद्र का शव फांसी पर लटका दिखा। जिसे देखते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के चाचा रामसेवक ने बताया कि भतीजा शराब पीने का आदी था। किसी बात को लेकर वह घर से निकल गया था। वह अपने पीछे पत्नी पल्लवी पटेल, दो पुत्री व एक पुत्र को।रोता बिलखता छोड़ गया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share