उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थानां क्षेत्र केइजूरा बुजुर्ग गांव से बरात जा रही थी। तभी अनियंत्रित स्कार्पियो ने इजूरा मोड़ के समीप बाइक सवार को टक्कर मार दिया। जिससे बाइक में सवार तीन लोग घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन में उपचार हेतु ले गए। और मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कार्पियो को कब्जे में लेकर घायलों को उपचार हेतु भेजवा दिया। बताया जाता है सुल्तानपुर घोष थानां क्षेत्र के इजूरा बुजुर्ग गांव से स्कार्पियो यूपी 73 एफ 3200 द्वारा खखरेरू थाना के पौली गांव बारात जा रही थी। जैसे ही इजूरा मोड़ के पास अडार पर पहुंचते ही राम गंगा नहर पुल पर अनियंत्रित होकर इजूरा मोड़ की ओर से आ रही मोटर साइकिल यूपी 71 बी0774 से टकरा गई। जिससे बाइक सवार चालक स्कार्पियो की टक्कर से खाई में जा गिरी। और बाइक में सवार हथगाम थाना क्षेत्र के इटैली गांव निवासी कमलजीत उम्र लगभग 18 वर्ष पुत्र राजपाल व सुल्तानपुर घोष थाना के अहमदपुर मजरे सुल्तानपुर घोष निवासी अनुज सरोज पुत्र भइया लाल एवं पाम्हीपुर निवासी उमेश सरोज उम्र लगभग 23 वर्ष पुत्र अज्ञात तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वही बताया जाता है कि बाइक सवार अपने ननिहाल मामा भैयालाल के यहां अहमदपुर मजरे सुल्तानपुर घोष जा रहे थे। एक्सीडेंट की खबर सुनते ही घटनास्थल पर पहुंच कर आनन-फानन में उपचार हेतु दो लोगों को प्रयागराज व एक ब्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हथगाम ले गये। जहा पर उपचार किया जा रहा है। वही ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस स्कार्पियो को कब्जे में ले लिया गया है। और चालक मौके पर से फरार हो गया है। और उन्होंने बताया कि घायलों को उपचार हेतु भेजवा दिया गया है। पीड़ितों की तहरीर पर अग्रिम कार्यवाहियां शुरू की जाएगी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

