उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हथगाम थाना क्षेत्र के छिवलहा व नवाबगंज के बीच बीती शाम पिकअप की चपेट में आकर बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। घायल अवस्था मे इलाज के लिए नज़दीकी स्वास्थ केंद्र पहुंचाया गया जहां एक को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के पूरेलाल गांव निवासी शिव कुमार लोधी का 24 वर्षीय पुत्र सत्य प्रकाश उर्फ मिथुन अपने साथी राजकुमार पुत्र मन्ना निवासी अलादातपुर के साथ बाइक से किसी काम से गया था। वापस लौटते समय जब यह लोग नवाबगंज के समीप पहुंचे तभी सामने से आ रही पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दिया जिससे दोनों घायल हो गए। घायलो को इलाज के लिए के लिए हथगांम सीएचसी लाया गया। जहां डॉक्टर ने सत्य प्रकाश उर्फ मिथुन को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share