उत्तर प्रदेश फतेहपुर जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रणंजय कुमार वर्मा के नेतृत्व में आज दिनांक-30.05.2024 को समस्त न्यायिक अधिकारियो के साथ आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक-13.07.2024 के सफल आयोजन एवं अधिकाधिक वादो के निस्तारण के लिए जनपद न्यायाधीश के मीटिंग कक्ष में बैठक आहूत की गयी। बैठक में रणंजय कुमार वर्मा, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मो0 इलियास प्रथम, अपर जिला एवं सत्र न्यायधीश, अनिल कुमार टप्, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, हरि प्रकाश गुप्ता अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कोर्ट न. 03, अविजीत भूषण, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, न्यायालय ई0सी0 एक्ट, महेन्द्र कुमार द्वितीय, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/स्पे0 पाक्सो एक्ट, अजय सिह-प्रथम अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फतेहपुर अनुराधा शुक्ला, सिविल जज (सी0डि0), मो0 साजिद द्वितीय, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट-कोर्ट न0-02, अनुपम कुशवाहा, सिविल जज (सी0डि0)/एफ0टी0सी0, श्रीमती अंकिता सिंह-तृतीय सिविल जज, जू0डि0, बिन्दु यादव, अपर सिविल जज/जू0डि0 कोर्ट न0-07, भावना साहू, अपर सिविल जज/जू0डि0 कोर्ट न0-01, ईसान्त जायसवाल, अपर सिविल जज/जू0डि0 कोर्ट न0-02, प्रियंका गौतम, सिविल जज/जू0डि0/एफ0टी0सी0, कमलेश कुमार श्रीवास्तव, स्पेशल जे0एम0 आदि उपस्थित रहे।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रणंजय कुमार वर्मा द्वारा आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक- 13.07.2024 के सफल आयोजन के लिए सभी न्यायिक अधिकारियों को अधिकाधिक वादो कोे चिन्हित कर निस्तारण के लिए निर्देश दिया गया। एम0वी0एक्ट के ई-चालान, धारा एन0आई0एक्ट, आपराधिक शमनीय वादो को चिन्हित कर प्री-ट्रायल बैठक के द्वारा सुलह-समझौता के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा वादो को निस्तारण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसके अतिरिक्त बैठक में उपस्थित न्यायिक अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आप अपने स्तर से कार्यरत कर्मचारियो को निर्देशित करे कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक-13.07.2024 हेतु चिन्हित वादो को ससमय सी.आई.एस. पोर्टल में दर्ज करेे। इसके साथ ही दिनांक- 13.07.2024 को आयोजित होने वाली आर्बीटेªशन की विशेष लोक अदालत के लिये वादो को चिन्हित कर पक्षकारो को सम्मन/नोटिस प्रेषित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

