उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के खेसहन गांव में बीती रात संदिग्ध अवस्था में घर के अन्दर एक बुजुर्ग महिला का शव बरामद हुआ है। वहीं मृतका के बेटे ने अज्ञात लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव पोस्टर्माटम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार गाजीपुर थाना क्षेत्र के खेसहन गांव निवासी लक्ष्मी नारायण की पत्नी मैना देवी शनिवार की रात अपने कमरे में मृत अवस्था में पड़ी मिली। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में पहुंचे मृतका के बेटे दिनेश कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि वह शनिवार की सुबह हुसेनगंज कस्बा गया था। जहां उसके ससुर का निधन हो गया था। देर शाम करीब साढ़े आठ बजे वह घर पहुंचा तो उसने देखा कि कमरे में उसकी मां औंधे मुंह पड़ी थी। मां के शरीर में तीन से चार चोट के निशान भी थे। बेटे के मुताबिक उसकी मां की अज्ञात लोगों ने हत्या की है। वहीं मामले में पुलिस ने बताया कि मामला संदिग्ध है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share