उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के भिटौरा बाईपास में आज सुबह संदिग्ध अवस्था में घर के भीतर एक बुजुर्ग का शव बरामद कर पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं बुजुर्ग की मौत से परिजनेां में कोहराम मचा रहा। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के भिटौरा बाईपास निवासी रामस्वरूप गुप्ता का पुत्र रमेश चन्द्र गुप्ता खाना खाने के बाद अपने कमरे में सो रहा था। आज सुबह संदिग्ध अवस्था में उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों के अनुसार हो सकता है कि रमेशचन्द्र की गर्मी के चलते हार्टअटैक होने से मौत हुई हो। पुलिस ने बताया कि मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share