उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के दपसौरा के समीप पांच दिन पूर्व अज्ञात वाहन की चपेट में आए युवक की कानपुर में इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गई। बताते चलें कि थाने के नरायन का पुरवा गांव निवासी सिद्ध गोपाल का 35 वर्षीय पुत्र श्रीकृष्ण 28 मई को बाजार सामान लेने गया था। वापस लौटते समय जब वह दपसौरा के समीप पहुंचा तभी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दिया था। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। परिजन उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आये जहां से उसे कानपुर भेज दिया गया। परिजन उसका इलाज कानपुर के एक निजी अस्पताल में करवा रहे थे। रविवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजन शव लेकर घर आए और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

