उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के शाह में जमीनी विवाद को लेकर सोमवार की सुबह खेत जा रहे अधेड़ को गांव के ही लोगो ने लाठी-डंडा से मार-पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसको मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार शाह निवासी स्व. इस्लाम उल्ला खां का 48 वर्षीय पुत्र जमील अहमद सुबह लगभग आठ बजे बकरियों के लिए पत्ता तोड़ने खेत जा रहा था। तभी जमीनी विवाद को लेकर पहले से घात लगाए बैठे गांव के ही चार लोगों ने उसे घेर लिया और लाठी-डंडा से मार-पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

उधर शोर-शराबा सुनकर परिजन सहित गांव के कुछ लोग मौके पर पहुंचे तो तब तक हमलावर भाग खड़े हुए। उधर पुलिस ने तहरीर के अनुसार एक को हिरासत में ले लिया है। घायल को मेडिकल परीक्षण व उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा। इलाज के दौरान घायल ने बताया कि उसकी जमीन पर मजहर अहमद पुत्र मो. रजा कब्जा करना चाह रहा है। दो दिन पूर्व मजहर अहमद उसकी जमीन में लगे बबूल के पेड़ काट ले गया था। जिस पर विवाद हुआ था। आज सुबह मजहर अहमद, इब्राहीम उर्फ लल्लन पुत्र रज्जाक, नाजिश पुत्र नजर अहमद एवं मो. रजा पुत्र शौकत अली खां ने उस पर जानलेवा हमला किया है। घायल के अनुसार पुलिस ने इब्राहीम को हिरासत में ले लिया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share