उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के प्रेमनगर के समीप नहर पुलिया के पास संदिग्ध अवस्था में वृद्ध का शव पड़ा होने कु सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गौंती गांव निवासी स्व. रजाउद्दीन अहमद का 58 वर्षीय पुत्र अंसार अहमद साइकिल से हथगाम धान का बीज लेने गया था। वापस लौटते समय प्रेमनगर नहर पुलिया के समीप वह साइकिल से गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। उधर से गुजर रहे लोगों ने मृतक को पहचान कर घर वालों को सूचना दे दी। जिस पर रोते-बिखलते मौके पर पहुंचे परिजनों ने जानकारी पुलिस को दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों के अनुसार अंसार अहमद की मौत हो सकता है हार्ट अटैक या लू लगने से हुई है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share