उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में ड्यूटी समाप्त कर घर पहुंचे होमगार्ड की गांव के समीप ही संदिग्ध अवस्था में कुएं में गिरने से मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के मिट्ठनापुर गांव निवासी स्व. कल्लू का 30 वर्षीय पुत्र शिवशंकर उर्फ गोरेलाल पुलिस लाइन में होमगार्ड के पद पर तैनात था। बताते हैं कि शाम छह बजे ड्यूटी समाप्त कर अपने घर पहुंचा और कुछ देर बाद वह किसी काम से बाहर निकला। तभी उसकी संदिग्ध अवस्था में कुएं में गिरकर मौत हो गई। काफी देर बीत जाने पर जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी। काफी देर बाद कुएं के समीप मृतक की चप्पल मिली जिस पर झांक कर देखा तो होमगार्ड का शव पड़ा था। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव में कुएं के बाहर मिली चप्पल को देख लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। कुछ लोग दबी जुबान बोल रहे हैं कि हो सकता है होमगार्ड ने आत्महत्या की है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

