उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले राधानगर थाना क्षेत्र के जखनी गाँव में अधेड़ की करंट लगने से मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाई कर रही है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के लालपुर मजरे रारा गांव निवासी इंद्रपाल का 52 वर्षीय पुत्र महावीर लोडर में खाद लादकर जखनी गांव गया था। माल खाली करने के बाद गांव के ही युवक ने लोडर में जनरेटर लादने की बात कही। जिस पर महावीर व उसके साथ गए अन्य लोग जनरेटर उठाने के लिए पहुंचे। तभी लोहे का राड ऊपर से गई एचटी लाइन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी करंट लगने से मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाबत जानकारी मृतक के चचेरे भाई जागेश्वर ने दी है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share