उत्तर पदेश फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के बवारा गाँव के समीप स्थित मन्दिर के पास अचेत अवस्था में पडे 45 वर्षीय होमगार्ड को इलाज के जिला अस्पताल लाया गया। जहा डॉक्टर ने उसे मृत घेाषित कर दिया। वही मृतक के पुत्र ने अज्ञात लोगो पर नशीला पदार्थ खिलाने का आरोप लगाया। जानकारी के अनुसार बवारा गांव निवासी स्व० दयाराम का पुत्र भीखम सिंह जो पीआरबी 112 बाइक चालक था और राधा नगर में तैनात था। देर रात वह अपने छोटे पुत्र नितिन के साथ गाजीपुर कस्बा पहुचा और चौराहे पर अपने पुत्र को बाइक देकर बोला की तुम चलो मै आ रहा हूँ। देर रात लगभग दो बजे गांव से एक किलोमीटर दूर स्थित मन्दिर के पास अचेत अवस्था में पडा मिला जिसे तत्काल सरकारी एम्बुलेन्स से इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गयां जहा इमरजेन्सी में तैनात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के पुत्र ने कहा कि अज्ञात लोगो द्वारा उसे कुछ जहरीला पदार्थ खिलाया गया। वही पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिर्पोट के बाद इस बात की पुस्टि होगी कि भीखम सिंह की आकस्मिक मौत है या कुछ और।

By