उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में मास्टर एक्सल प्रोग्राम रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 30 सितम्बर निर्धन छात्र छात्राओं को कम्प्यूटर डिजिटल शिक्षा दिलाने के प्रयास में उद्योग व्यापार मण्डल के संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा के प्रयास से 1 अक्टूबर से एडवांस एक्सल कोर्स का शुभारंभ डोमो डिजिटल लर्निग सदर कोतवाली क्षेत्र के आई टी आई रोड में मास्टर कम्प्यूटर ट्रेनर आसिफ फारूकी व सहयोगी आकिब मो० न० 8299466264/9305311075 द्वारा मास्टर एक्सल प्रोग्राम के द्वारा छात्र छात्राओं को कम्प्यूटर का आधुनिक ज्ञान से परिपूर्ण बनाया जाएगा,3 शिफ्ट जिसमे प्रातः (10 से 11)(11से 12)शाम (6से 7) की क्लास में 100 छात्र छात्राओं को आन लाइन व ऑफलाइन एडवांस एक्सल कोर्स की शिक्षा प्रदान की जाएगी रजिस्ट्रेशन निःशुल्क होगा,1 माह के एक्सल कोर्स उपरान्त समस्त शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र छात्राओं को सर्टिफिकेट व सर्वोत्तम आने वाले 3 छात्र छात्राओ को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा, संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने कहा ज्ञान कभी व्यर्थ नही जाता ज्ञान दिशा व दशा प्रदान करता है अतः 30 सितम्बर के पूर्व अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य करवा लें किशन मेहरोत्रा संस्थापक अध्यक्ष उद्योग व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश नीलकंठ पैलेस आई टी आई रोड पटेलनगर फतेहपुर मो o 7007112011 वाटशॉप 9336668555*