उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के जाफरगंज थाना क्षेत्र के रामपुर गाँव में काम करते समय राज मिस्त्री की एचटी लाइन की चपेट में आ जाने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के जरौली गांव निवासी रामदेवन का 42 वर्षीय पुत्र छोटेलाल जो राजमिस्त्री का काम करता था बताते है कि जाफरगंज थाने के रामपुर गांव में नए घर के हो रहे निर्माण में काम कर रहा था। सोमवार की दोपहर काम करते समय उपर से गई एचटी लाइन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने शव केा अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हादसे के बाद मृतक के परिजन में मातम छा गया है।

By