उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले कि जिला कारागार में हत्या व हत्या के प्रयास में निरुद्ध बंदी की सोमवार की देर रात मौत हो गई। यह जानकारी कारागार के एक अधिकारी ने दिया जिला कारागार अधीक्षक मो. अकरम ने मंगलवार को बताया कि हुसैनगंज थाना क्षेत्र के भिटौरा गांव निवासी रामनाथ रैदास (60) हत्या व हत्या के प्रयास की घटना में 30 अप्रैल 2022 को जेल पहुंचा था। उन्होंने बताया कि कैदी का हृदय और किडनी की बीमारी से पहले से ही ग्रसित था। उसका जेल अस्पताल में इलाज हुआ, सुधार नहीं होने पर जिला अस्पताल में भर्ती रहा। फिर वहां से कानपुर हैलट भेज दिया गया। जहां भर्ती कर इलाज किया गया। आराम मिलने पर वापस जेल आया। जहां उसकी देखरेख होती रही। सोमवार की रात करीब दस बजे उसके सीने में तेज दर्द उठा। उसको जिला अस्पताल लेजाया गया। लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। अधीक्षक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा।