उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर के शहर क्षेत्र स्थित खंभापुर मोहल्ले में नवरात्रि में दुर्गा पूजा के चलते युवाओं द्वारा भंडारे का आयोजन कराया गया। भंडारे में बना प्रसाद ग्रहण करने के लिए स्थानी भक्तो के अलावा राह चलते हजारों लोगो ने भंडारे में पहुंच कर नवयुवकों से प्रसाद ग्रहण करने वालो का हुजूम देखा गया। वही भंडारे का आयोजन करने के लिए नवयुवको ने सुबह से ही तैयारी शुरू कर दिया था। दोपहर से भक्तो को भंडारे में प्रसाद वितरण शुरू कर दिया गया।

भंडारे का आयोजन करने वालो में विशेष रूप से भाजपा युवा नेता अमित परिहार के साथ अभिषेक गौतम, रोहित यादव, प्रमोद, संतु तिवारी,पंकज कस्यप, सुधांशु, मुलायम सिंह, बबलू, पिंटू, रोहित कुमार, प्रसांत श्रीवास्तव आदि युवाओं ने भंडारे में बढ़ चढ़ कर अपनी अपनी प्रमुख भूमिका निभाई। और भंडारे में आने वाले सभी भक्तों को आदर के साथ प्रसाद ग्रहण करवाया।

By