उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की गौशालाओ से मिल रही शिकायती के चलते आज खागा तहसील के विजयीपुर ब्लाक क्षेत्र में बुधवार को अंजना भैरव गौशाला का उप जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया, गौशाला में लगभग 217 पशु मिले, पशुओं के लिए स्टॉक में भूसे की जांच की गई , स्टॉक में पांच दिन के लिए सिर्फ भूसा बचा हुआ था। भूसे की और मांग के लिए भेज दिया गया। हरे चारे की उपलब्धता के लिए प्रधान को निर्देशित किया गया। उप जिलाधिकारी ने किसी भी तरीके से गोवंश की असुरक्षा व लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी| मौके पर एक पशु बीमार मिला। पशु चिकित्सक को भी इलाज हेतु निर्देशित कर दिया गया। ज़िम्मेदारों के पेंच कसते हुए सचिव से भी जवाब तलब किया गया है की समय से भूसा और चारे की मांग को क्यों नहीं भेजा गया, ? इस मौके उप जिलाधिकारी के साथ नायब तहसीलदार सिद्धांत कुमार भी उपस्थित रहे।