सुन्नते इब्राहिम को मनाने के लिए पूरी दुनिया के मुसलमान ईद उल अजहा के मौके पर ईद की नमाज को अदा करने के लिए ईदगाह के मैदान में जमा हुए, और ख़ुतबा ए मिम्बर पर खड़े होकर इमाम द्वारा ईद की नमाज के फजाईल को बयां किया गया।

उत्तर प्रदेश मुरादाबाद जिले की नगर पंचायत पाकबड़ा के ईदगाह के वसी मैदान में इमाम ए शहर पाकबड़ा क़ाज़ी शम्मे आलम ने ईद की नमाज को अदा कराया, तो वही सय्यद नजीरुल कादरी के द्वारा सुनते इब्राहिम की फजीलत को बयां किया ।

ईदगाह के मिमबर से खड़े होकर उन्होंने गुलाम ए मुस्तफा को संबोधित किया, और कहा कि आज का दिन हर फार्जनदाने तौहीद के लिए खुशी का दिन है। हमें चाहिए कि आज हम सभी लोग अहद करें, कि हम बुराइयों से बचे, गीबत से बचे, रिश्वत खोरी से बचे, और झूठ से बचे, उन्होंने कहा पानी की बर्बादी से बचे, और हर इंसान पेड़ जरूर लगाये।

नमाज अदा होने के बाद एहले इस्लाम को ईद की मुबारकबाद पेश की सभी ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। और कहा कि ईद का त्योहार, आपसी भाईचारे का त्यौहार है, इस दौरान पाक़बरा के समाजसेवी, राजनीति, सामाजिक लोग भी हजारों की संख्या में मौजूद रहे। : – मुरादाबाद से शाकिर अंसारी की रिपोर्ट

By

Share
Share