
उत्तर प्रदेश फ़तेहपुर जिले के मलवा थानां क्षेत्र के कोरांई मोड नेशनल हाइवे 2 पर खड़े ट्रक से डीसीएम टकरा गई। जिससे डीसीएम चालक की मौके पर मौत हो गई। वही घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल पिता पुत्र को कटर से काटकर बाहर निकालवा कर इलाज के लिए अस्पताल पहुंच वाया जहाँ डॉक्टर उनका इलाज कर रहे है।

जानकारी के अनुसार गुजरात राज्य के खेड़ा जिले के डाकुर थानां क्षेत्र के कस्बा निवासी प्रताप का 50 वर्षीय पुत्र राजू और उसका 25 वर्षीय पुत्र हितेश कस्बा निवासी डीसीएम चालक तख्त सिंह के साथ बिहार प्रान्त के औरंगाबाद से डीसीएम को रिलीज कराकर वापस गुजरात लौट रहे थे। जब उनकी डीसीएम फ़तेहपुर जनपद के मलवा थानां क्षेत्र के नेशनल हाइवे 2 पर कोरांई कोड के समीप पहुँची तभी रोड किनारे खड़े ट्रक से जाकर टकरा गई। जिसमें ट्रक चालक तख्त सिंह की मौके पर मौत हो गई।

वही डीसीएम पर सवार पिता राजू और पुत्र हितेश गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने कटर मसीन से तीनो को बाहर निकल वाया। घायलो को सरकारी 108 एम्बुलेन्स से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजते हुए। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही घायलो के जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उनका इलाज कर रहे है।

घायल हितेश ने बताया डीसीएम चोरी हो गई थी जो बिहार के औरंगाबाद में मिली हम लोग औरंगाबाद से डीसीएम रिलीज़ करवाकर वापस गुजरात जा रहे थे। तभी रास्ते मे ड्राइवर को सायद झपकी लग गई और डीसीएम खड़े ट्रक से टकरा गई। जिसमें चालक तख्त सिंह की मौत हो गई है। हमारे पिता राजू और हम दोनों लोग घायल हो गए है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

