उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 पर सुधवां गांव की मोड़ के समीप बीती शाम साइकिल सवार की गिरकर मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच पड़ताल व शव की शिनाख्त के प्रयास में लगी थी। जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के कासिमपुर बीवी हॉट गांव निवासी स्वर्गीय सीताराम का 48 वर्षीय पुत्र हरिश्चंद साइकिल पर सवार होकर थाना क्षेत्र के शेमरा गांव अपनी पुत्री के घर गया था। बीती शाम जब वहां से वह घर लौट रहा था। तभी थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 2 पर सुधवां गांव की मोड़ के समीप गिरकर उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर शव के शिनाख्त के प्रयास में लगी थी। तभी सोशल मीडिया में मृतक की फोटो वायरल होने पर पहुंचे परिजनों ने मृतक की शिनाख्त हरिश्चंद्र के रूप में किया तो पुलिस ने वैधानिक कार्यवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के परिजनों ने गर्मी के चलते मौत होने की आशंका ज़ाहिर की है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share