उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के नेवादा चक बरारी बिलंदा में घर पर ही संदिग्ध अवस्था में युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे ।के लेकर जाँच पड़ताल कर रही है वहीं पुत्र ने लू लगने की बात बताई है। जानकारी के अनुसार नेवादा चक बरारी बिलंदा गांव निवासी स्व. रामधनी का 48 वर्षीय पुत्र जवाहर लाल की घर पर ही संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के पुत्र ज्ञानेंद्र मौर्य ने बताया कि वह अपनी मां तारादेवी के साथ दिल्ली गया था। कल जब वह लौटकर आया तो पिता कमरे में अचेत अवस्था में पड़े थे। काफी आवाज व हिलाने पर भी नहीं बोले तो पड़ोसी ने बताया कि उनकी मौत हो गई है। हालांकि पुत्र के अनुसार पिता की लू लगने से ही मौत हुई है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share