उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले का युवक चार दिन पूर्व सड़क हादसे में घायल हो गया था उसकी उपचार के दौरान कानपुर में बुधवार की शाम मौत हो गई। बताते चलें कि राधानगर थाना क्षेत्र के मदरियापुर मजरे केवई गांव निवासी छत्रपाल का 40 वर्षीय पुत्र नरेश चंद्र 17 जून को बाइक से बांदा किसी काम से जा रहा था। तभी बिसंडा के समीप चार पहिया वाहन ने उसे टक्कर मार दिया था। परिजनो ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर हालत गम्भीर देखते हुए उसे कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। लेकिन परिजन उसे हैलट न ले जाकर प्राइवेट अस्पताल में उपचार करा रहे थे। बुधवार की शाम उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घर वाले शव लेकर फतेहपुर आ गए और पुलिस को सूचना दे दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

