उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के खखरेरू थाना क्षेत्र के दंडवा गाँव के समीप मंगलवार की शाम अज्ञात वाहन की टक्कर लग जाने से 20 वर्षीय युवती बुरी तरह घायल हो गई। इलाज के लिए अस्पताल ला रहे थे तभी उसने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार दंडवा गांव निवासी रामू प्रसाद रैदास की पत्नी काजल मंगलवार की शाम सामान खरीदने जा रही थी। जब वह सड़क पार करने लगी इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल ला रही थी इसी दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वही दूसरी तरफ जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के बिंदकी बस स्टॉप से स्टेशन रोड कर्बला के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से लगभग 50 वर्षीय एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेजाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं परिजन पोस्टमार्टम न कराने के उद्देश्य से शव को घर वापस ले गए। जानकारी के अनुसार गाजीपुर थाना क्षेत्र के चुरियानी गांव निवासी शेर मोहम्मद की पत्नी सईदुन मंगलवार को दिन में अपनी रिश्तेदारी में आई थी। बताते हैं कि जब वह गांव जाने के लिए कर्बला के समीप सड़क पार करने लगी उसी बीच तेज रफ्तार आ रहा अज्ञात वाहन उसे टक्कर मारता हुआ निकल गया। जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। आस-पास के लोगो ने तत्काल महिला को सरकारी एंबुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर परिजन शव को लेकर वापस गांव चले गए।