उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र में उमस भरी भीषण गर्मी में शासन के निर्देश है कि सभी प्राथमिक व जूनियर स्कूल 24 जून तक बंद रहेंगे। लेकिन थाना के बेसडी गांव में एक प्राइवेट स्कूल पंडित रामगोपाल ग्रामोदय विद्यालय अपनी मनमानी करते हुए स्कूल खोल कर बच्चों को शिक्षा दे रहा है। शनिवार की सुबह 8 बजे बच्चों को स्कूली वैन नंबर UP 78 ED 7032 में लेकर स्कूल का संचालक श्रवण कुमार तिवारी स्वयं चालक बनकर तेज रफ्तार से आ रहा था। तभी गांव के ही छोटेलाल के दरवाजे में खड़ा दीपू पुत्र जगतपाल 19 वर्ष को टक्कर मार दिया।

जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद जैसे ही गाड़ी आगे निकली वहीं दूग्ध डेरी से दूध देकर वापस घर लौट रही 40 वर्षीय रुखसाना पत्नी सफीक को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जिसके बाद मौके से वैन चालक फरार हो गया। घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दिया, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। वहीं घायल युवक का इलाज चल रहा है ।मृतक महिला के पिता मुसा खां ने थाने में लिखित तहरीर देकर तेज रफ्तार स्कूली वैन चालक व स्कूल संचालक श्रवण कुमार उर्फ राजू तिवारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग किया है।इस मामले में थाना प्रभारी विनोद कुमार मौर्य ने कहा कि घायल युवक को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है। वहीं मृतक महिला का शव पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है। मृतक महिला के पिता मुसा खां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। चालक को गिरफ्तार कर पूंछतांछ की जा रही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

