उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के लोहारन गढ़वा गांव में महिला का घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर शव लटका मिलने पर घर में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर पहुचें मायके पक्ष के लोगों ने गला घोंटकर हत्या करने के बाद फांसी पर लटकाने का आरोप लगाया गया है। परिजन की सूचना पर पहुचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार गाजीपुर थाना क्षेत्र के लोहारन गढ़वा गांव निवासी ओम प्रकाश की 21 वर्षीय पत्नी पूजा का शव घर के अंदर फांसी के फंदे पर संदिग्ध परिस्थितियों में लटका रहा था। पति जब घर पहुचां तो पत्नी का शव देखकर पुलिस को सूचना दिया। महिला के मायके वाले भी मौके पर पहुचे गए और बेटी के शव को देखकर आरोप लगाया कि बेटी की शादी एक साल पहले हुई थी।

बेटी को मारकर फांसी पर लटका दिया गया है। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पति ओम प्रकाश ने बताया कि वह मुंबई में रहकर काम करता है और एक माह पहले घर आया था। पत्नी काफी दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रही थी। मैं अपनी साली व भतीजी को छोड़ने ससुराल गया था। और जब घर आया तो पत्नी का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। इस मामले में थाना प्रभारी विंनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाई होगी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share