उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में सेवानिवृत्त संग्रह सेवक के आत्महत्या प्रकरण पर प्रयागराज के कमिश्नर के रिपोर्ट पर बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी सहित 4 अधिकारी को शासन ने निलंबित कर दिया गया है। मृतक की जमीन को सड़क मार्ग दिखाकर सड़क बना दिया गया था। उसी मामले को लेकर मृतक न्याय के लिए अधिकारियों के चक्कर लगा रहा था। जानकारी के अनुसार खागा कोतवाली क्षेत्र पाई गांव निवासी सेवानिवृत्त संग्रह सेवक 70 वर्षीय रवि करन सिंह उर्फ मक्खन सिंह ने जमीनी मामले में न्याय नही मिलने पर खागा एसडीएम और चकबंदी विभाग के अधिकारियों पर सम्पूर्ण समाधान दिवस पर 15 जून को न्याय मांगने के दौरान अपमानित करने का आरोप लगाते हुए 18 जून को अपने गौशाला में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था। मरने के बाद मृतक का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ। इस मामले में प्रयागराज कमिश्नर के रिपोर्ट के आधार पर शासन ने निर्देश पर चकबंदी आयुक्त एस नवीन कुमार ने जांच में दोषी मिलने पर तत्कालीन बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी जोकि वर्तमान समय में जौनपुर में तैनात बी एन उपाध्यक्ष, चकबंदी लेखपाल संदीप कुमार, सहायक चकबंदी अधिकारी अनिल कुमार, चकबंदी अधिकारी रवींद्र नाथ पांडेय को निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में सोशल मीडिया में वायरल हो रहे मृतक के वीडियो पर जिलाधिकारी सी इंदुमती ने बताया कि जो वीडियो वायरल हो रहा है वह कुछ माह पहले का है।इस वीडियो का मौत से कोई लेना देना नही है। इस मामले की जांच का आदेश दिया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें मृतक के द्वारा कुछ आरोप लगाया जा रहा है वीडियो काफी दिन पहले का है। इस मामले में साइबर सेल और पुलिस जांच कर रही है कि किसी व्यक्ति ने वीडियो को वायरल कर भ्रमित करने का काम किया है।जांच में नाम आने के बाद कार्यवाई होगी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share