उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र के टेनी गांव में बीती रात नलकूप की दीवार गिरने से प्राइवेट ऑपरेटर दीवार के मलबे में दबकर घायल हो गया। हादसे की जानकारी उसके परिजनों को हुई तो तुरंत उसको इलाज के लिए नज़दीकी स्वास्थ् केंद्र लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर के प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के टेनी गांव निवासी नरेश का 22 वर्षीय पुत्र मनोज गांव में लगे सरकारी नलकूप में ठेकेदार के अंडर प्राइवेट ऑपरेटर का कार्य करता है। बीती रात वह नलकूप में ड्यूटी करने गया था तभी नलकूप की दीवार गिरने से वह दबकर घायल हो गया। हादसे की जानकारी उसके परिजनों को हुई तो तुरंत उसको इलाज के लिए हरदो सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सरकारी 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By