उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के गाजीपुर थानां क्षेत्र के बरूहा गाँव से ई-रिक्सा चालक व गाँव निवासी बाइक चालक दोनो अलग-अलग किसी काम से बाँदा जनपद जा रहे थे। जब दोनो औगासी पुल के पार पहुंचे तभी उड़ता हुआ मोर बाइक चालक से आकर टकरा गया। जिससे बाइक सवार अनियंत्रित होकर ई-रिक्से से टकरा गया बाइक की टक्कर लगने से ई-रिक्सा पलट गया बाइक चालक और रिक्सा चालक दोनो गम्भीर रूप से घायल हो गए।

घायलो को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के बरूहा गाँव निवासी मुनीम का 22 वर्षीय पुत्र अंकित जो ई-रिक्सा चालक है। वह रिक्सा लेकर बाँदा जनपद जा रहा था। वही गांव निवासी दोधन का 30 वर्षीय पुत्र बीरेंद्र भी बाइक पर सवार होकर किसी काम से बाँदा जनपद जा रहा था। जब दोनों औगासी पुल के पार पहुंचे तभी एक मोर उड़ता हुआ आकर बाइक सवार बीरेंद्र से टकरा गया।

बीरेंद्र की बाइक अनियंत्रित होकर अंकित के ई-रिक्से से टकरा गई। बाइक की टक्कर से रिक्सा पलट गया। जिससे दोनो गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलो को सरकारी 108 एम्बुलेंस से फतेहपुर जिला अस्पताल लाया गया। जहाँ डॉक्टर घायलो को भर्ती कर उनका इलाज कर रहे है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By