उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के झुरहापर मजरे गढ़ा में जंगल में बकरियां चराते समय आकाशीय बिजली गिरने से एक अधेड़ महिला सहित चार बकरियों की मौत हो गयी। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे राजस्व कर्मियों ने मौका मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम हेतु पुलिस को आदेशित कर दिया। खागा तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड विजयीपुर अन्तर्गत झुरहापर मजरे गढ़ा गांव निवासी रामकृपाल पुत्र रक्षपाल केवट की 50 वर्षीय पत्नी कैरी देवी की जंगल में बकरियां चराते समय आकाशीय बिजली गिरने से चपेट में आ जाने से चार बकरियों सहित मौके पर मौत हो गयी। बताया जाता है कि दिनांक 28 जून 2024 को समय लगभग 4 बजे जंगल में बकरियां चरा रही थी।

तभी बादल की तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिरने से चपेट में आ जाने से तीन बकरों सहित उसकी मौत हो गयी। जैसे की आस-पास के लोगों को जानकारी हुई सभी दौड़ पड़े। लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी। वही ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे राजस्व कर्मियों ने मौका मुआयना कर पुलिस को पोस्टमार्टम हेतु भेजवाने के लिए आदेशित कर दिया। वही तहसील अधिकारियों ने बताया कि प 20 पर रिपोर्ट प्राप्त होने पर शासनादेश संख्या 1-110099/59/2022-11दिनांक के कृम में सहायता राशि दिए जाने हेतु कार्यवाई की जायेगी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By