उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के किशनपुर पुलिस को बडी सफलता मिली। रात्रि उपनिरीक्षक प्रभांशु शुक्ला मय हमराह फोर्स के क्षेत्र भ्रमण एवं तलाश वांक्षित/वारंटी अभियुक्त व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति व वाहन दौरान ग्राम रामपुर से किशनपुर खागा सम्पर्क मार्ग पर एक कुख्यात अभियुक्त को चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया। किशनपुर थाना अंतर्गत रामपुर गांव निवासी इन्दजीत सिंह उर्फ टिर्रा उम्र लगभग 38 वर्ष पुत्र गया सिंह को पुलिस ने भ्रमण दौरान किशनपुर खागा सम्पर्क मार्ग पर से चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया।जिसे पुलिस ने बरामदी के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 138/2024 की धारा 411/413 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया। वही उपनिरीक्षक प्रभांशु शुक्ला ने बताया कि दिनांक 29 जून 2024 को समय लगभग 21.50 बजे कान्स्टेबल विवेक शुक्ला व सर्वेश यादव के साथ भ्रमण दौरान चिंहित कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया गया। और तलासी दौरान मोटरसाइकिल हीरो स्पलेंडर ब्लैक कलर चेचिस नम्बर एम बी एल एच ए डब्लू 17एक्स एन एच एल 03858 व अपाचे रंग गे बिना नम्बर प्लेट चेचिस नम्बर एम डी 634सी ई 4एक्स के 2 ई 06336 बरामद किया गया। और उन्होंने बताया कि अभियुक्त का अपराधिक इतिहास है। जिनके ऊपर चित्रकूट,खागा , थरियांव, किशनपुर आदि थानों में लगभग एक दर्जन मुकदमे पंजीकृत हैं।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
