उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के खखरेरू थाना क्षेत्र के तेंदुआ गांव के समीप कौशाम्बी बाडर के सड़क किनारे से बीती रात एक शव पुलिस ने बरामद किया। जिससे क्षेत्र में खबर फैलते ही सनसनी फ़ैल गई और देखने वालो का तांता लग गया। पुलिस ने शव की शिनाख्त उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। खखरेरू थाना क्षेत्र के केशवपुर केवटमई गांव निवासी धर्मेंद्र सिंह उम्र लगभग 46 वर्ष पुत्र राय बहादुर की अज्ञात कारणों से मौत हो गयी। बताया जाता है कि दिनांक 29 जून 2024 को रात्रि के समय पुलिस ने कौशांबी बाडर खखरेरू थाना क्षेत्र के तेंदुआ गांव के समीप सड़क किनारे झाड़ियों से ग्रामीणों की सूचना पर शव बरामद किया था। जिसकी शिनाख्त के उपरांत पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया था। वही ग्रामीणों ने बताया कि मृतक की पत्नी की मृत्यु के बाद अपने भाइयों के साथ रहता था। और मृतक प्रयागराज में मेहनत मजदूरी कर जीवन यापन करता था। प्रयागराज से पांच दिन पूर्व गांव वापस आया था। और पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजवाने तक कोई परिजन घटनास्थल पर नहीं पहुंचे। वही पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंच कर कौशांबी बाडर से सड़क किनारे झाड़ियों से शव बरामद किया गया है। और शिनाख्त उपरांत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
