उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के मलवा ब्लॉक के अंतर्गत चिन्हित 125 टीबी रोग से पीड़ित मरीजो के भरण पोषण का जिम्मा एक स्वयंसेवी संस्था ने उठाने का निर्णय लिया है। संस्था द्वारा उठाए गए इस कदम की पूरे जनपद में सराहना की जा रही है और जिले के प्रबुद्धजनों का कहना है कि अगर इस तरह की बीमारी से ग्रसित लोगों की आर्थिक समस्या के निदान के लिए लोग आगे आ जाए तो किसी भी व्यक्ति की आर्थिक अभाव में मृत्यु नहीं होगी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वर्ष 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाने के लिए गए संकल्प को साकार करने के लिए जिले की जिलाधिकारी सी. इंदुमती भी लगातार प्रयासरत है और जिले में बेहतर काम कर रही स्वयंसेवी संस्थाओं एवं समाजसेवियों से टीबी रोग से ग्रसित गरीब मरीजों को गोद लेकर उनके 6 माह के भरण पोषण की जिम्मेदारी उठाने की अपील कर रही है, जिसका असर अब जमीन पर दिखने लगा है। जिले में समाजसेवा के क्षेत्र में बेहतरीन काम कर रही लघु उद्योग भारती संस्था ने जिलाधिकारी की अपील पर मलवा ब्लॉक के आर्थिक रूप से कमजोर 125 टीबी रोग से ग्रसित मरीजों को गोद लेने का निर्णय लिया है। संस्था के अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह ने बताया कि मलवा ब्लॉक के 125 लोगों को संस्था द्वारा गोद लिया गया है जिनकी 6 माह तक भरण पोषण की सारी जिम्मेदारी संस्था द्वारा उठाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके बाद जिले के अन्य ब्लॉक में आर्थिक रूप से कमजोर मरीजो को चिन्हित कर उनके भी भरण पोषण की जिम्मेदारी संस्था उठाएगी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
