उत्तर प्रदेश फ़तेहपुर जिले के जहानाबाद थाने की पुलिस और एसटीएफ कानपुर की संयुक्त टीम ने 15 अदद प्लास्टिक की बोरियो मे 1 क्विंटल 50 कि0ग्राम अवैध नाजायज गांजा के साथ दो आरोपीयो को गिरफ्तार किया।पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध मादक पदार्थो की तस्करी/बिक्री के विरुद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी बिन्दकी के निकट परिवेक्षण में आज 14 जुलाई को थाना जहानाबाद पुलिस व एसटीएफ कानपुर की संयुक्त टीम द्वारा समय करीब 11.20 बजे बकेवर बार्डर पर ताज ढाबा के सामने मुगल रोड हाइवे पर थाना क्षेत्र जहानाबाद पर चेकिंग के दौरान डीसीएम नं0 OD 05 BL 0275 में बैठे दो ब्यक्ति उड़ीसा राज्य के जिला नयागढ के ईट्टामाटी थानां क्षेत्र के हरिकृष्णपुर निवासी गणेश बाघ का 25 वर्षीय पुत्र ज्ञाना रंजन बाघ पुत्र व उड़ीसा राज्य के डेकानाल जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र काठागढ़ा निवासी प्रमोद बेहरा का 29 वर्षीय पुत्र विश्वजीत बेहरा को 15 अदद प्लास्टिक की बोरियो मे 1 क्विंटल 50 कि0ग्रा0 गांजा नाजायज (कीमती करीब 11 लाख रुपये, एक अदद HERO कम्पनी का नीले रंग का की-पैड मोबाइल 1500/- रुपये एक अदद के साथ गिरफ्तार कर आरोपीयो के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 86/2024 धारा 8/20 NDPS ACT पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाई हेतु न्यायालय रवाना किया गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
