उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की इंटेलीजेंस विंग, सर्विलांस सेल व थाना बिन्दकी पुलिस ने थाना क्षेत्रांर्गत घटित सरिया लूट/डकैती की घटना का 3 आरोपीयो को गिरफ्तार। उनके कब्जे से 50 कुन्तल सरिया, अवैध तमंचा कारतूस व 01 अदद चाकू बरामद करते हुए घटना का खुलासा किया। 23 मई को बकेवर थानां क्षेत्र के रामपुर निवासी ननकू पटेल के पुत्र रामनरेश पटेल ने बिन्दकी कोतवाली में सूचना दिया था कि दिनांक 22/23-05-2024 की रात्रि समय लगभग 1:00 बजे घोरहा थाना बिंदकी में उनकी रिश्ते में भांजी कल्पना देवी पत्नी ज्ञान सिंह पटेल निवासी नदगवा थाना ललौली वर्तमान पता नागपुर में ट्रांसपोर्टर का काम करते हैं, का गेस्ट हाउस बन रहा है। तथा स्वंय (रामनरेश उपरोक्त) की देखरेख में बनवा रहे थे। साइड पर ठेकेदार रोहित सिंह पुत्र युद्धवीर सिंह निवासी मंगलपुर थाना कोतवाली देहात जनपद हरदोई व एक मजदूर प्रेम कुमार पुत्र राजा राम सरोज निवासी बुढ़िया थाना टड़ियावां जनपद हरदोई सो रहे थे। तभी कुछ लोग आए सरिया चोरी करने लगे इसी दौरान वहां मौजूद लोगों के जग जाने के कारण उन्हे चोट पहुंचाकर सरिया लूट ले जाने के आरोपों के सम्बंध में थाने पर मु0अ0स0-137/24 धारा 395/397 भादवि0 बनाम अज्ञात के पंजीकृत कर किया गया। विवेचना प्रचलित थी कि आज दिनांक 15 जुलाई को इटेलीजेंस विंग तथा स्थानीय पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर लूट से सम्बंधित सदर कोतवाली क्षेत्र के पीरनपुर कबाड़ी मार्केट निवासी अब्दुल हमीम का 49 वर्षीय पुत्र अनवर उर्फ रमजानी उर्फ छोटू पुत्र व कानुपर नगर जनपद के बाबुपुरवा थाना क्षेत्र के बाबुपुरवा ईसाइयों का मैदान 130/539 हाल पता मीरपुर तालुवा थाना रेलबाजार निवासी स्व० अब्दुल हन्नान का 50 वर्षीय पुत्र मो0 सलीम उर्फ ठेकेदार, कानपुर नगर जनपद के चकेरी थानां क्षेत्र के मंगल बिहार फेज-1 के 68 बी निवासी पहलवान उर्फ सुनील कुमार का 48 वर्षीय पुत्र स्व० बुद्ध राम को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपीयो की निशादेही पर लूट/डकैती की सरिया को बरामद किया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अपराध धारा 412 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट व 4/25 आर्म्स की बढोत्तरी करते हुए विधिक कार्यवाई के बाद गिरफ्तार आरोपीयो को न्यायालय रवाना किया गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By