उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली के मसवानी मोहल्ले के निभारा निवासी लल्लू पुत्र इब्राहिम ने आज परिवारिक कलह के चलते फाँसी लगा कर आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया। वही जब घटना की जानकारी मीडिया को हुई तो मौके पर पहुँचे पत्रकार को मृतक लल्लू की पत्नी इकरामुन निशा ने पति की मौत की वजह बिमारी बताया। वही जब सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घर के अंदर जाकर देखा तो मृतक का शव फाँसी के फन्दे से लटता हुआ मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस भेजते हुए मृतक की पत्नी को भी जाँच पड़ताल के लिए अपने साथ ले गई। वही मोहल्ले में पड़ोसियों को भी घटना की कोई सही जानकारी नही है लोगों में तरह तरह की चर्चाओ का बाजार गर्म है।

मौके पर मृतक का शव फाँसी के फन्दे से लटक रहा था। मृतक के हाथ मे बिजलीं का तार लपेटा हुआ था। अब यह कहना मुश्किल है कि हत्या है या आत्महत्या मौत की वजह हैंगिंग है या बिजलीं का करेन्ट यह तो पोस्टमार्टम रिपॉर्ट आने के बाद ही सिद्ध होगा। मौके पर पहुंची पुलिस ने वैधानिक कार्यवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस में रखवा दिया है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का सही कारण इशपष्ट होगा।

By